ग्रेटर नोएडा (युगकरवट)। गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणराज्य महाराष्ट्र मित्र मण्डल ग्रेटर नोएडा के तत्वावधान में सम्राट मिहिर भोज पार्क (सिटी पार्क) में आयोजित गणेशोत्सव समारोह में प्रतिदिन रंगारंग भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। गणेशोत्सव समारोह की शुरूआत नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव की टीम के बाल कलाकारों द्वारा की गई। बच्चों ने एक से बढक़र एक भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान मित्र मण्डल के संस्थापक चन्द्रशेखर गर्गे, मनजीत सिंह, वेद प्रकाश, हरेन्द्र भाटी, भुजंग राव वाडेकर, मनोज, सुनील प्रधान, साधना सिन्हा, विधा पुराऊचुल, कुलदीप शर्मा, दीपक भाटी, दुर्गेशवरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।