गाजियाबाद (युग करवट)। समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और आजाद समाज पार्टी गठबंधन की महापौर पद प्रत्याशी पूनम यादव चुनाव प्रचार के अंदिन दिन समापन पर बजरिया स्थित गुरुद्वारा श्री सिंह सभा पहुंची। गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेककर पूनम यादव ने जीत की अरदास लगाई। इस दौरान स्त्री सत्संग एवं प्रबंधन कमेटी की तरफ से उन्हें शॉल एवं सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। पूनम यादव के साथ उनके पति सिकंदर यादव भी बजरिया स्थित गुरुद्वारा श्री सिंह सभा पहुंचे और दोनों से संगत का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सत्संग एवं गुरु घर की कमेटी ने उन्हें जीत का आशीर्वाद भी प्रदान किया। गुरुद्वारे के प्रधान एवं रालोद नेता सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पूनम यादव के चुनाव प्रचार में रालोद नेताओं ने पूरी ताकत झोंकी है। गाजियाबाद की जनता ने जो समर्थन पूनम यादव को दिया है उससे उनकी जीत सुनिश्चित नजर आ रही है।