गाजियाबाद (युग करवट)। समाजवादी पार्टी गठबंधन महापौर पद प्रत्याशी पूनम यादव के पक्ष में उनका पूरा परिवार जनसंपर्क करने में जुटा है। इसी क्रम में पूनम यादव के देवर रवि यादव ने सिहानी गांव में अपनी टीम के साथ पहुंचकर भाभी पूनम यादव के लिए वोट मांगे। इस दौरान दलित एवं अन्य समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। रवि यादव ने चुनाव प्रचार करते हुए गांव में पूनम यादव के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए समाजवादी पार्टी के स्टीकर भी चिपकाए। रवि यादव और सिकंदर यादव ने शास्त्री नगर में भी गठबंधन प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। इस दौरान उनका कई स्थानों पर जोरदार स्वागत किया। लोगों ने कहा कि शहर के विकास के लिए गांव का एक-एक वोट समाजवादी पार्टी के सिंबल साइकिल पर जाएगा।