कार्यालय संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। जावली स्थित सम्राट मिहिर भोज एकेडमी मे प्रथम विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। समापन के अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच जावली ए की टीम ने 20 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच कृष्ण, टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर व मैन ऑफ द सीरीज मोनू कसाना रहे। इस अवसर पर मनोज धामा ने उपस्थित सभी खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। वह दिन दूर नहीं जब हमारी लोनी से निकलकर कोई ना कोई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जरूर खेलेगा। इसके अलावा मनोज धामा ने गांव जावली में 10वीं व 12वीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक मदन भैया, देवेन्द्र मुखिया सभासद जावली, पप्पू पहलवान (ऋषि), इन्द्रपाल भाटी, जितेन्द्र नागर एडवोकेट, दरोगा सुखबीर, वेदपाल कसाना एडवोकेट, धर्मपाल कसाना, बीजेंद्र शर्मा, सुरेन्द्र कसाना, सोनू एडवोकेट सत्ते कसाना आदि मौजूद रहे।