नोएडा (युग करवट)। खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत 21 से 3 जून तक जनपद गौतमबुद्धनगर में 6 गेम आयोजित किए जाएंगे। यह खेल गौतमबुद्धनगर विश्वविद्यालय, शहीद विजय सिंह पथिक खेल स्टेडियम तथा एक गेम दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। जनपद गौतमबुद्धनगर के जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज दोपहर को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत जनपद गौतमबुधनगर में 21 मई से 3 जून तक तक विभिन्न खेलों का आयोजन होगा, जिसमें करीब 1770 खिलाड़ी, कोच, वैलेंटियर और मैनेजर आदि भाग लेंगे। इनके रहने की व्यवस्था गौतमबुद्धनगर विश्वविद्यालय सहित कई जगह पर की गई है। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय में वेटलिफ्टिंग और बास्केटबॉल का टूर्नामेंट आयोजित होगा।
जबकि शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में स्विमिंग, बॉक्सिंग तथा कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया है कि शूटिंग प्रतियोगिता दिल्ली के एक स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पुलिस विभाग और खेल विभाग ने कार्ययोजना तैयार कर लिया है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले देश के किसी भी खिलाड़ी को कोई असुविधा नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।