बसपा प्रत्याशी को मिल रहा जनता का समर्थन
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। डासना नगर पालिका चेयरमैन पद की प्रत्याशी डॉ. मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई की पत्नी बागे जहां को क्षेत्र की जनता का आपार जनसमर्थन मिल रहा है। डोर टू डोर जनसम्पर्क कर लोगों से वोट करने की अपील की जा रही है। बसपा प्रत्याशी जहां भी सम्पर्क के लिए पहुंच रही हैं, उन्हें वहां लोगों का सम्मान और समर्थन मिल रहा है। बसपा प्रत्याशी के समर्थन में वार्ड-६ में एक जनसभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्रत्याशी के शौहर डॉ. मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई ने कहा कि क्षेत्र की जनता भी इस बार विकास चाहती है, इसलिए लोगों का आपार जनसमर्थन उन्हें मिल रहा है। जहां भी वह लोगों से मिल रहे हैं वहां उन्हें सहयोग के साथ लोग अपनी समस्याएं भी गिनवा रहे हैं। डासना क्षेत्र के विकास के नाम पर करोड़ों की विकास निधि आ रही है, लेकिन आज भी क्षेत्र विकास के लिए तरस रहा है। उन्होंने कहा कि डासना में अगर सही तरीके से विकास होता है तो यह आज सबसे विकसित क्षेत्र होता।
लोगों को हर दिन गंदगी का सामना करना पड़ता है, सफाई के नाम पर सिर्फ दिखावा है। डॉ. मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई ने कहा कि वह डोर टू डोर सम्पर्क कर सीधे जनता के बीच पहुंच रहे हैं, हम जनता के प्रत्याशी हैं। बाबू भाई ने कहा कि क्षेत्र की जनता का उनपर विश्वास बढ़ रहा है। वह विकास के नाम पर वोट करने की अपील कर रहे हैं। क्षेत्र का विकास जितना होना चाहिए उतना अभी तक नहीं हो सका है।
खस्ताहाल सडक़ों, गंदगी से अटी पडी नालियों और गंदगी से लोगों को दो चार होना पड़ता है। बदहाली से क्षेत्र की जनता भी खासी परेशान है, इसलिए क्षेत्र के लोग भी विकास चाहते हैं। दस बिस्वा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी ने क्षेत्र की जनता से जनसम्पर्क किया और लोगों से वोट करने की अपील की है। बाबू भाई ने कहा कि जनता सही प्रतिनिधि चुने यह व्यक्तिगत नहीं, बल्कि क्षेत्र के लिए भी बेहतर होगा। बसपा प्रत्याशी के बारातघर स्थित कार्यालय में भी समर्थन लेने के लिए समर्थकों का तांता लगा हुआ है। कार्यालय पर बसपा प्रत्याशी बागे जहां व उनके शौहर डॉ. मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई का समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया और वोट करने का आश्वासन दिया। लगातार उनके समर्थक कार्यालय पहुंचकर भारी संख्या में अपनी उपस्थिति जता रहे हैं। बसपा प्रत्याशी लोगों से मुलाकात कर उन्हें अपनी प्राथमिकताओं से अवगत करा रहे हैं। जहां भी बसपा प्रत्याशी और उनके समर्थक पहुंच रहे हैं, वहां क्षेत्र की जनता उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दे रही है। बाबू भाई ने कहा कि क्षेत्र की जनता का पूरा सहयोग समर्थन उन्हें मिल रहा है। वह जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे।