नई दिल्ली (युग करवट)। दिल्ली सरकार ने 19 नवंबर यानी रविार को दिल्ली में ड्राई डे की घोषणा की है। इस दौरान दिल्ली में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। आपको बता दें कि इस दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वल्र्ड कप का फाइनल मैच भी अहमाबाद में खेला जाएगा। ऐसे में शराब के शौकीनों के लिए दिल्ली सरकार का यह फैसला निराश करने वाला है। आज से छठ पूजा शुरू हो रही है। यूपी-बिहार समेत राजधानी दिल्ली में भी छठ को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। छठ पूजा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बीच दिल्ली सरकार ने एक फैसला किया है। छठ पूजा के अवसर पर दिल्ली में ड्राई डे रहेगा। 19 नवंबर को दिल्ली में शराब नहीं मिलेगी। दिल्ली सरकार के उत्पाद शुल्क आयुक्त ने आदेश जारी कर दिया है।