मां के प्रेमी ने अबोध बेटी के साथ की अश्लील हरकत
गाजियाबाद (युग करवट)। क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बहरामपुर में एक युवक के साथ रिलेशनशिप में रह रही बिहार निवासी महिला के प्रेमी ने उसकी ११ वर्षीय पुत्री के साथ हैवानियत करने का प्रयास किया। उक्त वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने नामजद अभियुक्त दीपक निवासी बिहार हाल बहरामपुर को गिरफ्तार कर लिया।

कुछ ही समय में बरामद कर लिया लापता बच्चा
गाजियाबाद (युग करवट)। मुरादनगर थाने के एसओ सतीश कुमार की टीम ने अथक प्रयास करके राधेश्याम कॉलोनी फेज-2 निवासी अमित चौधरी के नौ वर्षीय लापता पुत्र सक्षम को कुछ ही समय में बरामद कर उसके परिजनों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लापता बच्चा साहिबाबाद थाना क्षेत्र के सीमा चौकी इलाके में मिला। इस संदर्भ में एसीपी ने बताया कि बच्चे की बरामदगी के लिये कई टीम बनाई गई थीं।