गाजियाबाद (युग करवट)। क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुल रहमान सिदï्दीकी की टीम ने गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे २५ हजार के इनामी इरफान निवासी सुनहरी मस्जिद के पास बुद्घनगर नसबंदी कॉलोनी लोनी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इस संदर्भ में सीपी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि जिस बदमाश को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है उसके ऊपर न केवल आठ मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।