गाजियाबाद (युग करवट)। गैंगस्टर के मामले में विजयनगर थाने से वांछित चले रहे २५ हजार के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में एडीसीपी क्राइम ने बताया कि उनकी टीम ने जिस बदमाश को विजयनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है उसका नाम यामीन निवासी खुशहालनगर लिसाड़ी गेट मेरठ है। यह इनामी बदमाश अपने गैंग के साथ लूट व झपटमारी की वारदातों को अंजाम देता रहा है।