गाजियाबाद (युग करवट)। क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुल रहमान सिदï्दीकी की टीम ने मुरादनगर थाने के एसओ मुकेश सोलंकी की टीम के साथ मिलकर बदमाशों के एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो ट्रांसफॉर्मर एवं एचटी लाइन के तार काटने की सैंकड़ों वारदातों को अंजाम देकर यूपी पुलिस विद्युत विभाग के लिये सिरदर्द बन चुका था।
एडीसीपी क्राइम सच्चिादानन्द ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि मुरादनगर थाना क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर चुराने वाला गैंग कोई वारदात करने वाला है। इस सूचना के मिलते ही क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुल रहमान सिदï्दीकी की टीम ने मुरादनगर पुलिस के साथ बताये गये स्थान पर चेकिंग करनी शुरू कर दी। पकड़े गये बदमाशों ने पूछताछ के दौरान अपने नाम जाहिद, रोहिल उर्फ राहिल, आरिफ व इंदाज उर्फ मन्नू निवासीगण हापुड़/नन्दग्राम बताये। एडीसीपी ने बताया कि इंदाज उर्फ मन्नू निवासी घंटाघर कोतवाली क्षेत्र एक कबाड़ी है। वह इस गैंग के द्वारा चुराये गये ट्रांसफार्मर, तार व अन्य सामान को खरीदकर मोटा मुनाफा कमाता है।
बदमाशों ने यह भी बताया कि वो गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बागपत व मुजफ्फरनगर आदि कई जनपदों में विद्युत उनकरणों की चोरी की सैंकड़ों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।