गाजियाबाद (युग करवट)। कौशांबी थाना पुलिस ने आनन्द विहार के पास से चेकिंग के दौरान अंतर्राज्जीय चोरों के गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी करने में प्रयुक्त किये जाने वाले औजार व सामान बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम संतोष चौहान निवासी झुग्गी-झोंपड़ी भोवापुर व राहुल निवासी गाजीपुर दिल्ली बताये। साथ ही चोरों ने यह भी बताया कि वो बॉर्डर क्षेत्र में रैकी करके दुकानों व मकानों में चोरी किया करते हैं।