नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। उत्तर प्रदेश और जिले में बढते कोविड के मामलों को देखते हुए अब सरकार बचाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी क्रम में आज से दो दिवसीय कोविड अस्पतालों में मॉकड्रिल की गई। जिले में लखनऊ से आए अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ.एनके गुप्ता ने सरकारी अस्पतालों में कोविड की तैयारियों परखा। सबसे पहले उन्होंने संयुक्त जिला अस्पताल में निरीक्षण किया। जहां उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट की जांच की। प्लांट को सक्रिय रखने के लिए उन्होंने उसे नियमित रूप से २४ घंटे में एक बार चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की नियमित रूप से मॉनीटिरिंग की जाए। जिन मरीजों के घर में होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है, उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की व्यवस्था की जाए। जिले में सीएचसी लोनी, सीएचसी डासना, सीएचसी मोदीनगर, सीएचसी मुरादनगर, ईएसआईसी साहिबाबाद अस्पताल में मॉकड्रिल की गई। इस दौरान सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.आरके गुप्ता, सीएमएस डॉ.विनोद चंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।