नई दिल्ली (युग करवट)। साकेत कोर्ट के पास खड़ी दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की कार से लोडेड ग्लाक पिस्टल और वायरलेस सेट रखा हुआ बैग चोर उड़ा ले गए थे। जिसके बाद जांच करते हुए दक्षिणी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने मामले को सुलझा कर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। चोर की पहचान संगम विहार के सागर उर्फ सचिन के रूप में हुई है। उसके खिलाफ पहले भी चोरी और हत्या के प्रयास जैसे मामले दर्ज पाए गए हैं। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लाइव राउंड के साथ एक पिस्टल, चोरी हुई एक ग्लाक पिस्टल के साथ 10 लाइव राउंड्स, लैपटाप बैग और वायरलेस सेट बरामद कर लिया है। दक्षिणी जिले की पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि उक्त चोरी के मामले की जांच के लिए स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर धीरज महलावत के नेतृत्व में एक टीम बनाकर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान करीब 600 सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस को आरोपित की तस्वीर मिली जिसे पुलिस ने स्थानीय सूत्रों व विभिन्न थानों में पहचान के लिए भेजा। हेड कांस्टेबल संदीप धायल और कांस्टेबल अखिलेश को आरोपित चोर के संगम विहार के जी-2 ब्लाक में आने की सूचना मिली। सूचना पर टीम ने जी-2 ब्लाक के गली संख्या 19 में जाल बिछाया। करीब रात 08.15 बजे शनि बाजार चौक की ओर पुलिस को एक आरोपित दिखाई दिया।

लेकिन पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा। तत्काल पुलिस ने पीछाकर उसे दबोच लिया। पहचान के बाद पुलिस को आरोपित के पास से एक लाइव राउंड के साथ एक पिस्टल मिली। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उक्त सामान बरामद कर लिया। उसने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने दक्षिणपुरी के जी-ब्लाक स्थित गंदे नाले में फेंक दिया था और ग्लाक पिस्टल अपने घर में छिपा दिया था और उसे अच्छे दाम पर बेचने की फिराक में था।