गाजियाबाद (युग करवट)। टीला मोड़ थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद रविंद्र व रोहित के खिलाफ आपराधिक धारा ३९२, ३५४, ३५४ बी, ३४२, ३२३, ३८४, ५०४ व ५०६ के तहत रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस संदर्भ में एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि यह रिपोर्ट मनीष कसाना की तहरीर पर दर्ज हुई है। तहरीर में मनीष कसाना ने बताया कि २८ फरवरी को उपरोक्त आरोपितों ने न केवल उनसे १३ हजार रुपए लूट लिये थे, बल्कि जान से मार देने की धमकी भी दी थी। श्री वर्मा ने बताया कथित घटना से लगभग एक माह पूर्व यानि १० जनवरी को जसविंदर उर्फ जस्सी ने मनीष कसाना व उसके भाई अमित कसाना के खिलाफ रंगदारी वसूलने और जान से मार देने के मामले में तहरीर दी थी। जांच के बाद टीला मोड़ थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आपराधिक धारा ३८६, ५०४ व ५०६ के तहत रिपोर्ट दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी थी। वर्मा ने बताया कि इस प्रकरण की जांच एसआई मानवेंद्र सिंह को सौंपी गई है।