गाजियाबाद (युग करवट)। बुधवार को कचहरी परिसर में करीब चार घंटे तक तेंदुए का आंतक रहा। तेंदुए के हमले में आधा दर्जन लोग भी घायल हो गए। इस घटना के विरोध में गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कडा रोष जताया।
एसोसिएशन के सचिव नितिन यादव ने कहा कि तेंदुए के कचहरी में आने से अधिवक्ताओं सहित अन्य लोगों में दहशत का माहौल है। साथ ही यह सुरक्षा व्यवस्था पर भी बडा सवाल है कि कैसे एक तेेंदुए यहां तक पहुंच गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि यह इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की कमी पर भी सवाल खडे कर दिए हैं जिसे लेकर अधिवक्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए आज कचहरी में हडताल कर दी।