मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कोठी में नहीं घुसे बदमाश, ननद-भावज में है प्रोपर्टी का विवाद
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। आज कविनगर थाना पुलिस के उस समय होश उड़ गये कि जब किसी ने सूचना दी कि सैक्टर ६ राजगनर में स्थित ११८ नंबर वाली कोठी में हथियारबंद बदमाश घुस गये हैं। इस सूचना के मिलते ही कविनगर थाने के एसएचओ योगेंद्र सिंह मलिक एवं सैक्टर-३ चौकी प्रभारी विकास अग्निहोत्री पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। जांच के दौरान पता चला कि पिछले काफी समय से आर ६/११८ भवन में रहने वाली बिन्दू शर्मा पत्नी राहुल शर्मा और उसकी ननद सुरभी शर्मा व तिकित्षा शर्मा के बीच कोठी की हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा है। आज दोनों पक्षों के अलावा तीसरा पक्ष भी इस विवाद में उस समय शामिल हो गया कि जब उसने बताया कि वह भवन उसने खरीद लिया है। जिसके चलते मौके पर तीनों पक्षों में बहस हो गई और एक पक्ष ने कोठी में बदमाश होने की सूचना पुलिस को दे दी। इस संदर्भ में एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने तीनों पक्षों को कानून के दायरे में रहकर अपना विवाद सुलझाने की चेतावनी देकर मुचलका भरने की कवायद शुरू कर दी है।