गाजियाबाद (युग करवट)। मुरादनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तकनीकि कॉलेज में हुई दो छात्राओं, जो सगी बहन भी हैं, के साथ आपराधिक प्रवृत्ति वाले चार युवकों ने न केवल छेड़छाड़ की, बल्कि विरोध करने पर पर उनके साथ मारपीट भी की। इस घटना की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक यह वारदात उस समय घटी जब दिल्ली में रहने वाले दो सगी बहने लॉ का एग्जाम देने मुरादनगर आई थीं। पेपर समाप्त होने पर जब वे दोनों कॉलेज की कैंन्टीन में स्नैक्स खा रही रहीं थीं, तभी चार युवकों ने उक्त वारदात को अंजाम दिया।