नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। स्टार इंटरनेशन एमएसएमई फॉर्म द्वारा दिल्ली में आयोजित कांन्क्लेव में उद्योग जगत की प्रसिद्घ हस्तियों को सम्मानित किया। देश की जानमानी कम्पनियों के साथ समरकूल ग्रुप के एमडी अभिषेक गुप्ता और तुषार गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद हेमा मालिनी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
इस दौरान हेमा मालिनी ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह से उघोगपतियों में ऊर्जा का संचार होता है और देश प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता है। कार्यक्रम में समरकूल कम्पनी के एमडी अभिषेक गुप्ता ने अपनी कंपनी के विकासशील सफर के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि यदि आप किफायती मूल्य के साथ-साथ अपने उत्पादन की गुणवत्ता को भी बरकरार रखते हैं तब आप प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा अभिषेक एवं तुषार गुप्ता को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बता दें कि अभिषेक व तुषार समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव गुप्ता के सुपुत्र हैं। कार्यक्रम में नोएडा फिल्म सिटी से संदीप मारवाह, उत्तर प्रदेश सरकार मंत्री रविकांत गर्ग, दिल्ली के भाजपा विधायक डॉ. विजय जौली, केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल एवं शरद कोहली भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।