नोएडा (युग करवट)। औद्योगिक सेक्टर-10 स्थित एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा के कार्यालय में कारखाना अधिनियम 1948 में ज्यादा से ज्यादा लाइसेंस लेने तथा ऑनलाइन प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में सहायक निदेशक कारखाना कमलेश कनोजिया और अंसुल तिवारी के अलावा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नाहटा, जिला महामंत्री हाजी अनवर, महामंत्री नोएडा पीएस सोलंकी, रघुवर सोलंकी, असलम खान, सहजाद खान, सुबोध कुमार, वीरेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार, दिलीप मिश्रा, विजय पंवार, सरदार सुरजीत सिंह, उमेश सिंह, सुमीत शर्मा, संजीव सिंह सहित औद्योगिक क्षेत्र के कारखाना के मालिक उपस्थित रहे। कैंप में कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत आवर्त की स्थिति एवं लाइसेंस लेने की प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया गया एवं उक्त विषय पर विस्तार से विमर्श किया गया। कैंप के दौरान सुरेन्द्र सिंह नाहटा ने कहा कि ऑटो वर्कशॉप, चमड़े व कांच सहित लगभग दो दर्जन सामान की फैक्ट्रियां है।जिनमें 5 मजदूर भी कार्यरत है तो फैक्ट्री एक्ट में पंजीयन करवाना अनिवार्य है।