गाजियाबाद जिले में हैं २५ लाख मतदाता
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। गाजियाबाद के नगर निकाय के चुनावों में उम्मीद के विपरीत मतदान हुआ। नगर-निकाय चुनाव में बम्पर वोटिंग की सम्भावना थी, लेकिन सभी सम्भावनाएं व अंदेशे फेल साबित हुए और वोटिंग प्रतिशत महज ४५.५२ फीसदी तक ही पहुंच सका। देहात क्षेत्रों में तो फिर भी बम्पर वोटिंग हुआ, लेकिन सबसे खराब हालात शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की रही, जहां का अधिकतर वोटर या तो निकला ही नहीं या फिर घूमने के लिए बाहर निकल गया। जिले के नौ निकायों में वोटर संख्या २५ लाख ८३ हजार ५४६ है जिसमें से कुल ११ लाख ७५ हजार ९८९ वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यानि महज ४५.५२ फीसदी ही मतदान हो सक जो गत वर्ष २०१७ से भी .६६ फीसदी कम रहा है।
वर्ष २०१७ के नगर निकायों में वोटिंग प्रतिशत ४६.१८ फीसदी था, लेकिन इस बार मतदान प्रतिशत महज ४५.५२ पर ही सिमट गया। सुबह से ही शहरी क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ नदारद थी। दस से १२ बजे के बीच भीड़ थोडी जरूर थी, लेकिन उसके उपरांत अधिकतर मतदान केन्द्र सूने ही पड़े रहे। कई केन्द्रों पर ३० फीसदी भी वोट नहीं पड़ सका। सबसे अधिक खराब स्थिति गाजियाबाद नगर निकाय की रहीं जहां ४१.४३ फीसदी ही वोट पड़ सका। नगर निगम क्षेत्र में वोटर की संख्या १५ लाख ४२ हजार १२६ थी, जिसमें से कुल ६ लाख ३८ हजार ९०३ वोटर ने ही अपने मत का प्रयोग किया जो नौ नगर निकायों में सबसे कम वोटिंग प्रतिशत रहा है। इसके अलावा सबसे बड़ी नगर पालिका लोनी में वोटर संख्या ५ लाख २२ हजार २३ है, यहां कुल दो लाख ४६ हजार १८६ वोटर ने ही वोट किया और मतदान प्रतिशत कुल ४७.१६ फीसदी रही। देहात क्षेत्रों में जरूर वोटिंग प्रतिशत बेहतर रहा है। देहात क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर भीड़ देखने को मिली। मुरादनगर नगर पालिका में वोटर संख्या ९९ हजार ८२३ है जिसमें ७० हजार २९२ ने मतदान किया और वोटिंग प्रतिशत ६६.३५ फीसदी रहा। नगर पालिका मोदीनगर में एक लाख ८२ हजार ६६९ मतदाताओं में से कुल एक लाख ४६८ ने वोट किया और वोटिंग प्रतिशत ५५ फीसदी तक पहुंच गया। खोड़ा नगर पालिका में मतदाताओं की संख्या एक लाख ७२ हजार २७३ थी, जहां कुल ७५ हजार ८०० मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, खोड़ा में कुल ४४ फीसदी वोट पड़ा। बाकी नगर पंचायत निवाड़ी, पतला, फरीदनगर में वोटिंग प्रतिशत ७० फीसदी से भी अधिक रहा।
नगर पंचायत फरीदनगर में वोटर संख्या १२००२ थी जिसमें से ८६६३ ने अपना वोट डाला, यहां वोटिंग प्रतिशत ७२.१९ फीसदी रहा। नगर पंचायत पतला में ८३६१ मतदाताओं में से ६११२ ने वोट डाला और ७३.१० फीसदी मतदान हुआ। नगर पंचायत निवाड़ी में ८९४३ वोटर संख्या में से ६४७२ मतदातों ने वोट किया और ७२.३४ फीसदी वोटिंग हुई। डासना नगर पंचायत में ३५ हजार ३२६ मतदाताओं में से २३ हजार ९३ ने वोट डाले और यहां ६६.८० फीसदी वोट पड़े।