प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। मधुबन-बापूधाम कॉलोनी के पास डाले जा रहे निगम के कूड़े को लेकर विवाद पैदा हो गया। आज स्वर्णजयंतीपुरम, कर्पूरीपुरम, और गोविंदपुरम आदि कॉलोनी के लोगों ने नगर निगम के कूड़ा लेकर पहुंचे वाहनों को लोगों ने रोक कर वापिस भेज दिया। इसके लिए आसपास के लोगों ने धरना भी शुुरू कर दिया है।
सुबह नौ बजे से ही दो दो घंटे के लिए धरने पर लोगों के बैठने की डयूटी लगाई गई है। स्थानीय निवासी यश पाराशर का कहना है कि नगर निगम के कई ऐसे ट्रेक्टर भी यहां कूड़ा लेकर आ रहे है जिन ट्रेक्टरों की दस वर्ष की मियाद पूरी हो चुकी है। जो एनजीटी के आदेश के खिलाफ भी है। उनका कहना है कि दस वर्ष से अधिक वाहनों का संचालन नगर निगम बंद करे। साथ ही लोगों की मांग है कि नगर निगम यहां कूड़ा नहीं डाले।
लोगों का कहना है कि यहां नगर निगम कई दर्जन कूड़ा रोज डाल रहा है। जिस कारण आम लोग परेशान है। कई बार पहले भी नगर निगम से यहां कूड़ा नहीं डालने की मांग कर चुके हैं। ऐसे में अब इसको लेकर धरना शुरू किया गया है। धरना देने वालों में शालू पांडेय, विनेष वत्स, यश पराशर, संदेश डबास, जय आदित्य आदि मौजूद है।