गाजियाबाद (युग करवट)। जानकारी के अनुसार मुरादनगर थाना पुलिस को आज सुबह यह सूचना मिली थी कि ऑर्डिनेंस एरिया में रहने वाले कई परिवारों के आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत विषैले कुटï्टू के आटे से बनी पूरी, कचौड़ी एवं पकौड़ी खाने से बिगड़ गई है। इस सूचना के मिलते ही मुरादनगर थाने के एसओ मुकेश सोलंकी की टीम ने बताये गये स्थान पर पहुंचकर आभा त्यागी पत्नी सुशील त्यागी, गरीमा त्यागी पुत्री सुशील त्यागी, यश त्यागी पुत्र सुशील त्यागी, सूरजपाल वर्मा, उनकी पत्नी अनुपमा वर्मा, पुत्र आदित्य वर्मा व पुत्री मानसी वर्मा के अलावा मयंक पुत्र राजेश कुमार व शशीबाला पत्नी राजेश कुमार और रेखा पत्नी फूल सिंह निवासीगण ऑर्डिनेंस कंपनी कैंपस को तत्काल विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवा दिया। एसीपी मसूरी नरेश कुमार सिंह का कहना है कि जिस विषैला कुटï्टू एक ही दुकान से खरीदा गया था। श्री सिंह ने बताया कि आटा बेचने वाले दुकानदार की हालत भी बिगड़ी हु़ई थी। श्री सिंह ने बताया कि विषैले कुटï्टू का ऑटा बेचने वाली दुकानदार नेहा, नितिन व गोविंद के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा मोदीनगर कोतवाली की महेंद्रपुरी कॉलोनी में रहने वाले चार लोगों की हालत भी विषैले कुटï्टू का आटा खाने से बिगड़ गई।