गाजियाबाद/मोदीनगर/मुरादनगर। विषैले कुट्टू के आटे से बनी भोजन सामग्री खाने से १०० से अधिक लोग बीमार होकर अस्पतालों में भर्ती हो गए। पुलिस व प्रशासन की कई टीम कुट्टू का आटा बेचने वाले होल सेलर व रिटेलर के यहां छापेमारी की कार्रवाई में जुट गईं। चिकित्सकों के मुताबिक सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है। बीमारों की संख्या और ना बढ़े इसे लेकर संबंधित क्षेत्रों में एएनएम व आशा कार्यकत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। एसडीएम शुभांगी शुक्ला, तहसीलदार हरी प्रताप सिंह के अलावा सीएमओ भवतोष शंखधर व डिप्टी सीएमओ के साथ सीएचसी प्रभारी डॉ. कैलाश ने अस्पताल पहुंचकर बीमार लोगों का हाल जाना। जिन गांवों व कॉलोनियों के लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हुए उनमें डबाना, सीकरी, नगना मूसा, सोंदा, हरमुखपुरी व भुपेंद्रपुरी आदि गांव शामिल हैं। डबाना निवासी मनोज उसकी पुत्री खुशी, रूबी, माही और मोहिनी के अलावा नंगला मूसा के विराज, सिया, प्रीति और रामकुमार, हरमुखपुरी निवासी अरविंद शर्मा के साथ कुल 27 लोगों को गंभीर हालत में जीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं हापुड़ रोड स्थित स्पर्श हॉस्पिटल में भूपेंद्रपुरी निवासी निशांत सुषमा और निशान के अलावा अमराला निवासी सिमरन, उर्मिला, दीपांशु, नीरज, अर्चना, पुष्पा व लोकेंद्र को भर्ती कराया गया। इसके अलावा मुरादनगर थाना क्षेत्र में अनेक लोगों को गंभीर अवस्था में विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिये भर्ती करवाया गया। कुट्टू का आटा खाने से बीमार सोन्दा गांव के जो लोग मुरादनगर सीएचसी में भर्ती हैं उनमें सुरेन्द्र पाल 50 वर्ष, समन्त्रा पत्नी सुरेन्द्र पाल, राधिका पुत्री सुरेन्द्र पाल 2 वर्ष, नेहा पत्नी आकाश, अश्वनी व जितेंद्र पुत्रगण सुरेन्द्र पाल, धर्म सिंह 55 वर्ष व उनकी पत्नी बबिता, मनीष व गौरव पुत्रगण धर्मसिंह, रीना पत्नी सुनील, यशु पुत्र सुनील 16 वर्ष, व अन्य तीसरा परिवार शारदा पत्नी ज्योति प्रसाद, युगल 12 वर्ष पुत्र ज्योति प्रसाद व पूनम पत्नी रामगोपाल एंव रितिका पुत्री धर्मपाल व दो अन्य लोग शामिल हैं। सहायक आयुक्त खाद्य सैकेंड विनीत कुमार ने बताया कि जिस कुट्टू का आटा खाने से लोग बीमार हुए उसे होल सेलर विपिन गुप्ता भंडार से चार रिटेलर ने खरीदा था। होल सेलर विपिन गुप्ता भंडार के मालिक को हिरासत में ले लिया गया था, उसके यहां से ५० किलो कुट्टू भी बरामद कर लिया।