चुनाव आयोग ने निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए तय किए १९७ प्रतीक चिन्ह
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निकाय चुनाव में राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी जहां अपनी पार्टी के सिम्बल पर चुनाव लड़ेंगे, वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने तीन श्रेणियों में चुनाव चिन्ह निर्धारित किए हैं जिसमें निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए १९७ चुनाव चिन्ह निर्धारित किए हैं, तो वहीं नगर निगम पार्षद, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद के सदस्यों के लिए ४२ मुक्त प्रतीक जारी किए गए हैं। इनमें अनाज ओसाता किसान, ओखली, आम, इमली, उगता सूरज, खजूर का पेड़, खड़ाऊं, कमल-दवात, गमला, कार, गाजर, किताब, गुलाब का फूल, कुल्हाड़ी, घंटी, केला, चश्मा, तरकस, छाता, तराजू, झोपड़ी, ताला-चाबी, तोप, त्रिशूल, मुकुट, ड्रम, डमरू, धान का पौधा, ढोलक, नाव, पत्तियां, पेपर वेट, बिजली का बल्ब, पुल, पेंसिल, कुर्सी, फावड़ा, बैलगाड़ी, पेचकस, भुट्टा, बन्दूक, मोटर साइकिल शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश की नगर पंचायतों के अध्यक्ष, महापौर पदों के निर्वाचन के लिए आयोग ने ३९ मुक्त प्रतीक चिन्हों को निर्धारित किया है। यह प्रतीक चिन्ह उन निर्दलीय उम्मीदवारों को आंवटित किए जाएंगे जो मेयर व अध्यक्ष पद के लिए खड़े होंगे। इन चिन्हों में शटल, अनार, अलावा और आदमी, पानी का नल, ऊन का गोला, कंधा, टेबल लैम्प, गुल्ली-डंडा, छत का पंखा, फरसा, केले का पेड़, चिडिय़ा का घोंसला, गदा, जीप, पहिया, टेबिल फैन, फूल और घास, फसल काटता किसान, दमकल का वाहन, भगौना, पानी की बोतल, स्कूल बैग, हल, लडक़ा-लडक़ी, हथौड़ा, सितारा, कुर्सी सहित डाइनिंग टेबल, रेल का इंजन, शहनाई, स्कूटर, सरौता, सुराही, सैनिक, शंख, रिक्शा, तलवार, लट्टू, वायुयान, वृक्ष का होगा। १३ ऐसे राजनैतिक दलों को भी प्रतीक चिन्ह आंवटित किए गए हैं जिन्होंने तत्कालिक या अनन्तिम रूप से राज्य निर्वाचन आयोग में पंजीकृत हुए हैं। ऐसे दल को भी प्रतीक चिन्ह दिए गए हैं जिसमें पीस पार्टी को कांच का गिलास, भारतीय राष्टï्रीय मोर्चा को बैंच, गदर पार्टी को लंच बाक्स, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी को अलमारी, अपना दल सोनेलाल को कप-प्लेट, भागीदारी पार्टी पी को फुटबॉल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को छड़ी, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को आरी, भारतीय समाजवादी पार्टी लोकतांत्रिक को सीटी, अपनी जनतांत्रिक पार्टी को कैमरा, आजाद समाज पार्टी कांशीराम को केतली और पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी को हेलीकॉप्टर का प्रतीक चिन्ह दिया गया है। आयोग ने १६ मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के लिए आरक्षित प्रतीक चिन्हों की भी सूची जारी की है जिसमें नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को घड़ी, बसपा को हाथी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को बाल और हंसिया, भाजपा को कमल, भारतीय राष्टï्रीय कांग्रेस को हाथ, जनता दल यू को तीर, भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी को सितारों सहित झंडा, भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी को हथौड़ा, हंसिया और सितारा, समाजवादी पार्टी को साइकिल, राष्टï्रीय लोकदल को हैंडपम्प, राष्ट्रीय जनता दल को लालटेन, जनता दल सेक्यूलर को सिर पर धान रखे महिला किसान, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक को शेर, आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन को पतंग, आप पार्टी को झाडू और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को सीढ़ी का प्रतीक चिन्ह आवंटित हैं। राजनैतिक पार्टियों के अलावा जो भी निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में खड़ा होगा, उन्हें इनमें से ही प्रतीक चिन्ह आंवटित किया जाएगा।