गाजियाबाद भ्रमण पर आए प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मोबाइल लूट के दौरान हुई छात्रा की मौत मामले पर कहा कि प्रदेश में सुरक्षा को लेकर सरकार की स्पष्टï नीति है। गुंडे बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा। जो अपराध करेगा वह सजा पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्घता के साथ प्रदेश में कानून का राज कायम करने के लिए काम कर रही है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। जो अपराध करेगा उसका हाल बेहाल किया जाएगा। सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकताओं में शामिल है।