गाजियाबाद (युग करवट)। किसानों की समस्याओं को लेकर रालोद किसान संदेश अभियान चला रहा है। इसी क्रम में आज गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित किए जाने, आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करने और गन्ना किसानों के बकाए का ब्याज समेत भुगतान की मांग को लेकर रालोद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव और प्रदर्शन किया। रालोद की महानगर अध्यक्ष डॉ. रेखा चौधरी और जिलाध्यक्ष अमित त्यागी ने कहा कि वर्तमान सत्र शुरू हुए तीन माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक गन्ने के मूल्य की घोषणा सरकार की ओर से नहीं की गई है। गन्ना किसान इकलौता ऐसा उत्पादक है जिसे अपने उत्पाद का मूल्य भी अभी तक नहीं सका है। किसान अपने खून और पसीने से सींची कमाई मिल मालिकों को देता है, लेकिन उसे यह भी नहीं पता होता कि उसकी सही कीमत उसे मिलेगी या नहीं। रालोद नेताओं ने कहा कि पिछले एक माह से पार्टी किसान संदेश अभियान चला रही है। पूरे प्रदेश में 2 लाख से अधिक किसान मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गन्ने का मूल्य घोषित करने की मांग कर चुके हैं, मूल्य घोषित नहीं होने से किसानों में भारी रोष है। रालोद नेताओं ने घेराव के दौरान प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की है कि गन्ने के लाभकारी मूल्य की घोषणा तुरंत की जाए, आवारा पशुओं से फसल को बचाने का उचित इंतजाम किया जाए और गन्ने के बकाए का भुगतान ब्याज समेत किया जाए।
रालोद नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी सभी मांगों पर जल्द से जल्द विचार नहीं किया गया तो 27 फरवरी को प्रदेश भर के सभी मंडलों में सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतरकर विशाल आंदोलन किया जाएगा। घेराव के दौरान पूर्व विधायक एवं मंडल प्रभारी दिलनवाज खान, रालोद सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चेयमैन अमरजीत सिंह बिड्डी, पूर्व चेयरमैन मनोज धामा, इंद्रजीत सिंह टीटू, भूपेन्द्र बॉबी, चौधरी मनवीर सिंह, ओडी त्यागी, सत्येन्द्र तोमर, जीवन छाबड़ा, ओमेन्द्र सिंह, बिजेन्द्र सिंह, दीपक नागर, वीर सिंह सलेमाबाद, रमन चौधरी, अजित सिंह, चंद्रपाल, अजीत सिंह, सतपाल सिंह, सामंत सेखरी, अरविंद तेवतिया, बाबूराम, परशुराम, तेजवीर सिंह मलिक, प्रदीप त्यागी, वीर सिंह, अनीता राजपूत, देविन्द्री देवी, रामभरोसे लाल मौर्य, करण चौधरी, दिनेश शर्मा, प्रदीप त्यागी, ललित सैन, विराट सांगवान, दीपक शर्मा, पूनम गौतम, कुसुम देवी, सुमन राजपूत, ऊषा देवी, शिवानी गौतम समेत बड़ी संख्या में रालोद नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।