नोएडा (युग करवट)। किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर खलीफा के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त से मिला और सोमवार को प्रदर्शन के दौरान दर्ज मुकदमें वापस लेने की मांग की। 81 गांवों के किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया था। इस मामले में गौतमबुद्वनगर पुलिस कमिश्नरेट ने शांतिभंग करने के आरोप में 186 किसानों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। इस मामले को लेकर आज भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर खलीफा के नेतृत्व में 81 गांवों के किसान सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे और अपना पक्ष पुलिस कमिश्नर के सामने रखा।