ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने दनकौर कोतवाली के अन्तर्गत आने वाले गांव डेरीन खुबन, अटटा फतेहपुर, मुजखेडा आदि गांवों में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उम्मेद एडवोकेट के नेतृत्व में 28 मई की पदयात्रा को सफल बनाने के लिए किसानों से जनसंपर्क किया। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद सैकेटरी ने कहा किसान एकता संघ जेवर से जिलाधिकारी कार्यालय तक किसानों की विभिन्न मांगों 64.7 फीसदी अतिरिक प्रतिकर, 10 फीसदी विकसित भूखण्ड, आबादी निस्तारण शिफ्टिंग प्लाटों पर लगी पेनल्टी, युवाओं को रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा व आदि मांगों को लेकर 28 मई से पदयात्रा कर रहा है। पदयात्रा का समापन 31 मई को किया जाएगा। पदयात्रा जेवर से चलकर रबुपूरा, दनकौर, खेरली नहर, परी चौक होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुँचेगी। इस मौके पर उमरु प्रधान, मास्टर इंद्रपाल ,पपे नागर, उम्मेद एडवोकेट, विक्रम नागर, जीतन नागर, आशु अटटा, अरविंद सैकेटरी, अकरम चौधरी, सरवर खान, शाहरुख खान, अब्दुल सलाम सहित अन्य लोग मौजूद रहें।