नोएडा (युग करवट)। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर एक बार फिर भारतीय किसान परिषद 21 सितंबर को सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पर तालाबंदी करेगा।
भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में नोएडा प्राधिकरण पर पिछले 16 जून से किसानों का धरना चल रहा है। इस दौरान प्राधिकरण द्वारा किसानों की कोई भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। इससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि नोएडा अधिकारी किसानों को बरगलाना के लिए गांव-गांव में टीम को भेज रहे हैं। जिसमें कल ग्राम होशियारपुर व गेझा गांव में अधिकारियों की टीम गई। होशियापुर गांव में पटवारी भीम सिंह नशे में धुत मिला। ग्राम वासियों ने अपने अंदाज में उसका स्वागत किया और मौके से उसको पुलिस को सौंप दिया, और नोएडा अधिकारी वापस जाओ के नारों के साथ सभी को गांव से खदेड़ दिया। इसी प्रकार गेझा गांव में अधिकारियों को घुसने नहीं दिया गया। यहां पर भी अधिकारी वापस जाओ के नारों के साथ गांव से बाहर कर दिया। सुखवीर खलीफा कहा कि अब किसान किसी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि धरने से किसान तभी हटेंगे जब उनका संपूर्ण समाधान हो जाएगा।