नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। भारतीय किसान यूनियन (असली) ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सीबीआई कट के पास हापुड रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस के हस्तक्षेप के चलते किसान सडक़ जाम नहीं कर सके। किसानों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकार ने किसानों को अपने चुनावी घोषणापत्र में नलकूप की बिजली मुफ्त देने का वायदा किया था, जिसे सरकार भूल गई। अब किसानों के नलकूपों पर इलेक्ट्रिक मीटर लगाए जा रहे हैं। यह किसानों के साथ धोखा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों ने कहा कि आज वह खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। किसानों ने प्रदर्शन के बाद एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने नि:शुल्क बिजली देने, नलकूप पर इलेक्ट्रिक मीटर न लगाए जाने, गन्ने के बकाया का भुगतान, गन्ने से बने उत्पादों के मुनाफे में गन्ना किसानों की हिस्सेदारी और गन्ने का मूल्य 450 रुपये प्रति कुंटल करने की मांग की है। इस दौरान किसानों ने प्रदर्शन करते हुए हापुड़ पर जाम करने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें समझा बुझा कर शांत कर दिया। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी, सचिन चौधरी, दीपक चौधरी, अजय चौधरी, जगबीर सिंह, लोकेश राघव, शिवम कौशिक, नरेंद्र शर्मा, राजू चौधरी, गुड्डू चौधरी, अरविंद कौशिक आदि शामिल रहे।