ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों का धरना-प्रदर्शन आज 98वें दिन भी जारी रहा। किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि आज धरने की बागडोर 55 गांवों के युवाओं ने संभाली। उन्होंने बताया कि आज हजारों की संख्या में क्षेत्र के युवा रोजगार की मांग को लेकर धरना स्थल पर पंचायत की। धरने का संचालन भी युवाओं ने किया। उन्होंने बताया कि आंदोलन के प्रमुख चार मुद्दों 10 फीसदी आबादी प्लाट, भूमिहीनों के 40 वर्ग मीटर के प्लाट, रोजगार की नीति और नए कानून को लागू होने के बाद ही धरने को समाप्त किया जायेगा।