नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। किसानों की समस्याओं को लेकर रालोद नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल डीएम आरके सिंह से मिला। डीएम और रालोद नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली जिसमें रालोद नेताओं ने समाधान दिवस के दौरान किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना को प्रमुखता से उठाया। रालोद नेताओं ने कहा कि इस मामले में जांच कराकर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराया जाए। इस पर डीएम ने एक जांच समिति से मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल ने किसानों के गन्ना के बकाया भुगतान को जल्द कराने, २५ करोड़ की आरसी काटे जाने वाले मामले को भी डीएम के समक्ष रखा। साथ ही प्रमुखता से पुलिस द्वारा गली-मौहल्ले में किए जाने वाहनों के चालान पर कड़ी आपत्ति भी दर्ज कराई। इसके अलावा ओलावृष्टिï से नष्टï हुई किसानों की फसलों का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग रखी। डीएम आरके सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा और वाहनों के चालान के मामले में पुलिस आयुक्त से चर्चा की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश प्रवक्ता अजयवीर सिंह, जिलाध्यक्ष अमित त्यागी सरना, महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी, ओडी त्यागी, सतेन्द्र तोमर, रामभरोसे, अमरजीत सिंह बिड्डी आदि शामिल थे।