सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में विधायक आवास पर किसानों की समस्याओं का निकला समाधान
नोएडा (युग करवट)। भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में किसानों की मांगों को लेकर किसानों का धरना नोएडा प्राधिकरण पर बीते 16 जून से चल रहा है। अपनी मांगों को लेकर किसानों ने 21 अगस्त को नोएडा विधायक पंकज सिंह का घेराव सेक्टर-26 में किया था। भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने बताया कि घेराव के दौरान विधायक ने किसानों को आश्वस्त किया था कि 4 सितंबर तक आपकी जो मांगे शासन स्तर पर लंबित हैं, उनको नियम के दायरे में लाकर पूरा किया जाएगा। उसी के तहत आज विधायक ने किसानों को अपने आवास सेक्टर-26 पर आमंत्रित करके मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मेरे लिए जनता पहले है, सरकार बाद में है। सरकार किसानों के साथ हमेशा खड़ी है। किसानों के मद्दे जो शासन स्तर पर लंबित हैं उसे वह स्वयं पैरवी करेंगे। बैठक के दौरान विधायक ने नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रभाष कुमार, ओएसडी अविनाश त्रिपाठी व तहसीलदार को बुलाकर किसानों की मांगों को जल्द से जल्द से निस्तारण की बात कही। इस दौरान प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि याकूबपुर गांव में किसानों की समस्याओं का समाधान हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उसी के तहत प्राधिकरण अब गांव-गांव जाकर किसानों के मुद्दे उनके द्वार पर ही समाप्त करेगा। विधायक ने किसानों की काफी दिनों से लंबित मांग सेक्टर-146 को किसानों को देने की घोषणा की, और किसानों के सबसे बड़े मुद्दे 10 परसेंट के प्लॉट के लिए विधायक ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि यह किसानों की मांग जायज है और इनका 10 फीसदी बनता है जितनी जल्द हो, इसका समाधान किया जाए। जिस पर परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा और अन्य किसानों ने संतुष्टि जाहिर की।