प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। दस मार्च को दोपहर के समय गोविंदपुरम की रोड पर खड़े एक १५ वर्षीय किशोर शाकिब पुत्र नौशाद निवासी छज्जा बाजार डासना को टक्कर मारने के बाद कई फीट तक घसीटने के मामले में कविनगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। यह जानकारी देते हुए एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को उक्त मामले का पता सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो क्लिप से चला था। उसके बाद पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए घायल किशोर शाकिब के पिता नौशाद की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। साथ ही कविनगर पुलिस ने विभिन्न माध्यमों को सहारा लेकर आरोपित कार चालक को आईडेंटीफाई करने के प्रयास शुरू कर दिये थे।