गाजियाबाद (युग करवट)। नन्दग्राम थाना क्षेत्र में पडऩे वाले ई-ब्लॉक में हुई संगीन वारदात के दौरान किराये को लेकर उपजे विवाद के बाद मकान मालिक ने पहले तो किरायेदार कपिल चौधरी से मारपीट व अभद्रता की और फिर उसे गोली मार दी। गोली मारने के बाद हत्यारोपी फरार हो गया। इस संदर्भ में एसीपी नन्दग्राम आलोक दुबे का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी।