नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। डासना नगर पंचायत से निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी शबाना बेगम पत्नी कासिम हुसैन ने अपनी चौथी जनसभा का आयोजन रोहन एन्क्लेव में किया। निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा में भारी संख्या में जनसमूह उमड़ा। कासिद हुसैन ने कहा कि इस जनसभा में पहुंचे लोगों की भीड़ ने बता दिया कि इस बार मतदाता उनके साथ है और उन्हें पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। कासिद हुसैन ने कहा कि रोहन एन्क्लेव के निवासी बहुत ही नेकदिल और समझदार हैं, जिनका मुझे इस बार समर्थन मिल रहा है। इसलिए आज मैं आपके बीच जनसभा करके पूर्ण समर्थन मांग रहा हूं।
कासिद हुसैन ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि ११ मई को हमारे चुनाव चिन्ह जीप पर अपना कीमती वोट देकर शबाना बेगम को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह हमेशा क्षेत्र की जनता के आभारी रहेंगे। कासिद हुसैन लगातार जनसम्पर्क कर रहे हैं और जनसभाएं कर लोगों से मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितना जनसमर्थन उन्हें मिल रहा है उससे साफ हो गया है कि वह मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। कासिद हुसैन ने रफीकाबाद कॉलोनी में भी जनसभा का आयोजन करते हुए कहा कि लोगों की भीड़ बता रही है कि जनता की ताकत और प्यार के चलते वह मजबूत स्थिति में हैं। वह जनता के सेवक हैं और जनता ही उनके लिए सबकुछ है। कासिद की सालों की जनसेवा का फल जनता उन्हें इस बार दे रही है।