नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। डासना नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी शबाना बेगम पत्नी कासिद हुसैन की जनसभा में समर्थकों का सैलाब उमड़ रहा है। कासिद हुसैन की रफीकाबाद कॉलोनी में जनसभा आयोजित हुई थी जिसमें समर्थकों की भीड़ ने बता दिया कि वह मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। कासिद हुसैन ने जनसभा में सभी समाज, बिरादरी के लोगों से समर्थन मांगा और कहा कि वह किसी व्यक्ति या समुदाय विशेष नहीं, बल्कि पूरे डासना की जनता के लिए चुनावी मैदान में हैं। जनसभा में कासिद हुसैन का कालोनी वासियों ने भव्य स्वागत भी किया। कासिद हुसैन ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इसबार मुझे सेवा करने का मौका देकर देखें, मैं यकीन दिलाता हूं कि क्षेत्र का विकास कराऊंगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का विकास ऐसा होगा कि क्षेत्र की जनता भी देखेगी, क्योंकि मेरा मकसद जनता की सेवा करना है। कासिद हुसैन ने कहा किवह सामाजिक व्यक्ति हैं, जो गरीब जरूरमंदों के बीच रहते आ रहे हैं और उनके दुख सुख का अपना समझते आ रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो किसी भी बिरादरी के साथ कोई मतभेद नही होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतकर वह खुद चेयरमैन नहीं रहेंगे, बल्कि डासना के हर समाज का व्यक्ति चेयरमैन होगा, जो अपने क्षेत्र के विकास की इबारत खुद लिखेगा।

उन्होंने क्षेत्र की जनता से विकास के नाम पर वोट करने की अपील की और कहा कि क्षेत्र में विकास की बेहद जरूरत है। कासिद हुसैन लगातार जनसभाएं कर मतदाताओं से वोट करने की अपील कर रहे हैं। जहां भी वह पहुंचते हैं या जनसभा करते हैं, वहां लोग उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं।