नोएडा (युग करवट )। एयरटेल कंपनी में काम करने वाला एक व्यक्ति सेक्टर-22 में कार से उतरते समय अचानक से नीचे गिर गए। उनके सिर में गंभीर चोट आई है। आसपास के लोगों ने उन्हें उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर-50 स्थित नियो अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उनकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर थाना सेक्टर 49 पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर-49 के प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले अभिमन्यु उम्र 29 वर्ष कल नोएडा के सेक्टर-22 आए थे। कार से उतरते समय वह असंतुलित होकर जमीन पर गिर पड़े। उनके सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें उपचार के लिए सेक्टर-50 स्थित नियो अस्पताल में वहां मौजूद लोगों ने भर्ती करवाया। उनके परिजन पवन सिंह ने बताया कि अभिमन्यु एयरटेल कंपनी में काम करते थे, तथा वह सेक्टर-22 आए थे।कार से उतरते समय वह असंतुलित होकर नीचे गिर गए।