गाजियाबाद (युग करवट)। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हुई इंसानियत का शर्मशार कर देने वाली अपराधिक घटना के दौरान एक बिगडैल कार चालक ने गाड़ी को एक श्वॉन पर चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी। यह पूरी अपराधिक घटना नीतिखण्ड़ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कैद हो गई। पुलिस ने इस वारदात की रिपोर्ट दर्ज करते हुए डॉगी को रौंदने वाले का चालक को आईडेंटीफाई करना शुरू कर दिया है। बता कि पिछले कुछ समय के अंदर यह ऐसी पांचवी घटना है कि जिसमें पांच बिन बोलते अबोध जीवों को कार व अन्य वाहनों से रौंदकर अथवा पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया।