ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रदीप जॉन तिरकी (35 वर्ष) निवासी शालीमार गार्डन जनपद गाजियाबाद अपनी कार में सवार होकर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते कहीं जा रहे थे, तभी कार का टायर फट गया। कार अनियंत्रित होकर एक अन्य वाहन से टकरा गई। इस घटना में उन्हें गंभीर रूप से चोट आई। पीडि़त को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।