प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। ब्रज विहार नाले को लेकर नगर निगम की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है। ब्रज विहार नाले में दुर्गंधयुक्त कचरा जमा होने को लेकर जहां नगर निगम एक एक्शन प्लान बनाने की तैयारी में है, वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर विवाद भी पीसीसीबी तक पहुंच गया है। इस प्रकरण की शिकायत लोगों ने पीसीसीबी से की है। माना जा रहा हैकि अब इस प्रकरण को लेकर जल्दी ही पीसीसीबी की टीम नाले का निरीक्षण करेगी। ब्रज विहार नाले को लेकर काफी लंबे समय से लोग परेशान है। यहां के लोगों का कहना हैकि नाले में अब कई किलोमीटर तक कचरा जमा हो गया है। इस नाले से खतरनाक गैस निकल रही है जिसके कारण आसपास में रहने वाले ब्रज विहार के लोगों का बुरा हाल है। इसकी कई बार क्षेत्रीय लोगों ने शिकायत नगर निगम से भी कई है। पिछले कई बार से संभव दिवस में भी नगर निगम लोगों की इन शिकायतों को सुन रहा है। हाल ही में नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ क अगुवाई में इंजीनियरों की एक टीम मौके पर गई थी। नगर आयुक्त ने टीम से कहा था कि वे नाले से कचरे को निकालने और बदबूदार नाले में आ रहे पानी को अंडर पाइप लाइन करने का कार्य करें। यह कार्य योजना तैयार नहीं हुई है, मगर इससे पहले ही अब नगर निगम की इस नाले को लेकर एक बार फिर से टेंशन बढऩे जा रही है। इस बार क्षेत्रीय लोगों ने नगर निगम द्वारा नाले से कचरा नहीं निकालने की शिकायत पीसीसीबी से की है। माना जा रहा है कि जल्दी ही इस प्रकरण में अगली कोई कार्रवाई होगी। पीसीसीबी के आदेश के बाद ही पूर्व में नगर निगम को इस नाले को लेकर सफाई व्यवस्था करनी पड़ी थी।