कई मसलो पर हंगामे के आसार
प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निगम कार्यकारिणी की कल होने वाली बैठक में चालू वित्तीय वर्ष के लिए पूरक बजट पेश होने जा रहा है। इसके लिए निगम के एकाउंट विभाग ने डेटा तैयार कर प्रस्ताव भेजा है। कार्यकारिणी की बैठक कल सुबह 11 बजे से शुरू होगी। बैठक में सबसे पहले पूरक प्रस्ताव का अजैंडा पेश किया जाएगा। इसके लिए ही नगर निगम प्रशासन की ओर से पेश किया गया एजेंडा तैयार सदस्यों के पास भेजा गया है। कार्यकारिणी की यह बैठक नए सदन के गठन होने के बाद से तीसरी बार होने जा रही है। इससे पहले दो बार कार्यकारिणी की बैठक हुई है। जिसमें काफी हंगामा हुआ था। इस बार भी कार्यकारिणी की बैठक में काफी हंगामा होने के आसार पैदा हो गए है। बैठक की अध्यक्षता मेयर सुनीता दयाल करेंगी। इनके अलावा नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक आदि अधिकारी भी सदन में पेश होंगे।
सूत्रों का कहना है कि कार्यकारिणी की बैठक में स्पैरो, लाइट विभाग और कंप्यूटर ऑपरेटर्स को लेकर पकड़े गए प्रकरण भी उठ सकता है। शहर में साफ सफाई आदि प्रकरण को लेकर भी हंगामा होने के आसार है। हालांकि अभी यह स्पष्टï नहीं है कि कार्यकारिणी की बैठक में और कौन कौन अतिरिक्त प्रस्ताव पेश किए जाएंगे।