प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक इसी महीने होने की संभावना है। हालांकि इसके लिए कोई तारीख अभी तय नहीं हो पाई है। मगर माना जा रहा है कि कार्यकारिणी की बैठक दीवाली से पहले होगी। कार्यकारिणी की नए नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक के लिए यह पहली बैठक होगी। इससे पहले नए सदन की जो दो कार्यकारिणी की बैठक हुई है वह दोनों बैठक तत्कालीन नगर आयुक्त नितिन गौड़ के दौरान हुई थी। कार्यकारिणी की बैठक प्रत्येक महीने होती है। इस कार्यकारिणी की बैठक में क्या प्रस्ताव पेश होंगे इनके बारे में अभी पत्ते नहीं खोले जा रहे है। मेयर सुनीता दयाल का कहना है कि कार्यकारिणी की बैठक जल्दी ही बुलाई जाएगी। साथ ही उनका कहना है कि कार्यकारिणी की बैठक कब होगी इसके लिए तारीख बाद में घोषित की जाएगी। माना जा रहा है कि हाईस्पीड ट्रेन के उदघाटन के बाद ही नगर निगम प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी।