गाजियाबाद (युग करवट)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की और जिले में विभिन्न विभागों की चल रही योजनाओं की प्रगति जानी। इससे पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बुके देकर डीएम आरके सिंह ने उनका स्वागत किया। बैठक में डिप्टी सीएम ने जिले की उपलब्धियों के लिए अधिकारियों की सराहना की।
उन्होंने उद्योग बंधु की अब तक हुई बैठक का विवरण की जानकारी ली कि निवेश के बाद किस स्तर पर काम चल रहा है और निवेश मित्र पोर्टल पंजीकृत आवेदनों का विवरण जुटाया। इसके बाद डिप्टी सीएम ने वृद्घावस्था पेंशन, किसान पेंशन, महिला पेंशन, विधवा, दिव्यांगजन पेंशन, सामूहिक विवाह योजना, छात्रव्रत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, कन्या सुमंगला योजना, श्रमिकों का वितरण, पशुपालन, गेंहू, धान क्रय, बीज की उपलब्धता, विद्युत आपूर्ति, जिला व तहसील मुख्यालयों को चार लेन व दो लेन से जोडऩा, आईजीआएस, थाना दिवस, ब्लॉक दिवस, तहसील दिवस व निर्माणाधीन परियोजनों की समीक्षा की।
डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं को समय से पूरा किया जाए और हर योजना का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, मंडल आयुक्त सेल्वा जे. कुमारी, पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा, डीएम आरके सिंह, सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, विधायक अतुल गर्ग, मंजू शिवाच, अजितपाल त्यागी, नंदकिशोर गुर्जर, निवर्तमान मेयर आशा शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।