गाजियाबाद (युग करवट)। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक कारोबारी को ठगों ने मोटे मुनाफे का झांसा देकर उससे १४ लाख की मोटी रकम ठग ली। इस वारदात की तहरीर देते हुए कारोबारी ओमप्रकाश ने बताया कि ठगों ने उसे टैक्सी कारोबार में पैसा लगाकर मोटा मुनाफा करवाने का झांसा दिया और लाखों की रकम ऐंठ ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संदर्भ में एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस ठगी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की कवायद में लग गई हैं।