प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद(युग करवट)। लोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंथना चौकी इलाके में पडऩे वाली रामविहार कॉलोनी में रहने वाला कारोबारी संतोष पाण्डेय पुत्र बिशंबर पाण्डेय उस समय रहस्यमय हालात में लापता हो गया कि जब वो सुबह के समय अपनी विक्की पर किराने का सामान लाधकर उसकी सप्लाई करने गया था। गुरूवार को हुई इस वारदात की तहरीर देते हुए लापता कारोबारी के परिजनों ने उसके अगवा होने के साथ-साथ किसी अनिष्टï के घटने की भी आशंका जताई है। पुलिस ने तहरीर मिलने पर जांच शुरू करन्के संतोष पाण्डेय की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिये हैं। इस संदर्भ में एसीपी लोनी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि जो व्यक्ति लापता हुआ है वह किराने का सामान सप्लाई करने का काम करन्ता है। उसके बरामदगी के लिये कई टीम बनाई गई हैं।