मुरादनगर थाना क्षेत्र में चौकी से कुछ ही दूरी पर
हत्या के पीछे की वजह रंगबाजी अथवा रुपयों का लेन-देन या फिर कुछ और!
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। आज सुबह नौ बजे के आस-पास मुरादनगर थाना क्षेत्र की रेलवे रोड पर हुई दुस्साहसिक वारदात के दौरान बेखौफ बदमाशों ने गोयल टेलीकॉम के मालिक ४५ वर्षीय मुकेश गोयल नामक कारोबारी को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। दिन निकलते ही हुई कोराबारी की हत्या की सूचना मिलते ही कमिश्नरेट पुलिस में हडक़ंप मच गया। इस वारदात के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने रेलवे रोड बाजार पूरी तरह से बंद रखा, जिसका असर पूरे मुरादनगर में भी दिखाई दिया। मृतक कारोबारी के परिजनों और आक्रोशित कारोबारियों कमिश्नरेट पुलिस पर यह आरोप भी लगाया कि अगर पुलिस कारोबारी की शिकायत पर पहले कार्रवाई करती, तो आज बदमाश मुकेश गोयल की हत्या नहीं कर पाते। उधर, इस सनसनीखेज हत्या की वारदात की सूचना मिलते ही डीसीपी रूरल रवि कुमार व एसीपी मसूरी आईपीएस निमीष पाटिल समेत कमिश्नरेट पुलिस के अन्य आला अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गये। उसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करके सघन चेकिंग करनी शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार रेलवे रोड पर रहने वाले कारोबारी मुकेश गोयल ने अपने मकान में ही गोयल टेलीकॉम के नाम से मोबाइल का शोरूम खोल रखा था। आज सुबह वह रोजाना की तरह दुकान खोलकर बैठ गये। लगभग नौ बजे के आस-पास बाइक पर सवार होकर आये बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। मुकेश गोयल को कई कई गोलियां लगी जिसके चलते उनकी मौत हो गई। इस वारदात के संदर्भ में एसीपी मसूरी निमीष पाटिल का कहना है कि पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके कई टीमों का गठन किया है। श्री पाटिल ने बताया कि प्राथमिक जांच में जो बात सामने आ रही है, उससे लग रहा है कि इस वारदात के पीछे रुपयों का लेन-देन भी हो सकता है।