२१ अगस्त को कारोबारी से हुई २३ लाख की लूट का खुलासा
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। विजयनगर थाना क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र के पास २१ अगस्त को पशु कारोबारी नदीम से हुई २३ लाख से अधिक की लूट का खुलासा डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल व एसीपी कोतवाली आईपीएस निमिष पाटिल की टीम ने विजयनगर थाने की एसएचओ अनिता चौहान की टीम व क्राइम ब्रांच के सहयोग से कर दिया। इस खुलासे के दौरान जो चौकाने वाली बात सामने आई उससे पता चला कि लूट का सूत्रधार पशु कारोबारी नदीम का पूर्व कर्मचारी रहा। पुलिस के मुताबिक पूर्व कर्मचारी नदीम के यहां हवाले की रकम को लाने ले जाने का काम करता था। दो माह पूर्व उसने गौरव को बताया था कि नदीम हवाले की रकम, जो कई बार एक सवा करोड़ से भी अधिक होती है, इधर से उधर लाने और ले जाने का काम करता है। इसके बाद गौरव गुर्जर गैंग ने वारदात से सात-आठ दिन पहले नदीम को लूटने के लिये फिल्डिंग बिछा दी थी। गैंग को पता चला कि नदीम २१ अगस्त को हवाले का मोटा कैश लेकर गाजीपुर से डासना की और जायेगा। गौरव गैंग के आधा दर्जन से अधिक अपराधियों की कई यूनिट बनाई गई। इस गैंग ने गाजीपुर से लेकर घटनास्थल तक नदीम की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखनी शुरू कर दी थी। नदीम जब स्कूटी में कैश रखकर गाजीपुर से रवाना हुआ तो बदमाश उसके पीछे वहीं से लग गये। विजयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास चौकी क्षेत्र के पास पहुंचने पर बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने नदीम से मोटा कैश लूट लिया। वारदात मे कोई चूक ना हो और उस दौरान घिरने पर लूट करने वाली टीम को तुरंत सहायता मिल जाये इस बात को मदï्देनजर रखते हुए बदमाशों की दो टीम घटनास्थल के आस-पास ही मौजूद थी। पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए जहां गौरव, अरूण, नितिन, बब्लू व आशु सहित गैंग के आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार करके उनके पास से लूट में प्रयुक्त वाहन, पिस्टल व अन्य हथियारों के अलावा लूटी गई रकम में से २० लाख से अधिक रुपये और अन्य सामान बरामद कर लिया। अभी भी इस गैंग के दो बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाये हैं। वारदात के खुलासे के लिये पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीम, सर्विलांस विंग ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, सैंकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ लूट पाट करने वाले पेशेवर दर्जनों गैंग एवं सैंकड़ों संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। उधर सूत्रों की माने तो जो लूटी गई रकम बताई गई रकम से कई गुना ज्यादा थी।