गाजियाबाद (युग करवट)। धीमान ब्राह्मïण समाज कल्याण सभा गाजियाबाद ने कानपुर देहात के शाहजहांपुर निनायां गांव में विश्वकर्मा समाज के दो भाईयों की हत्या पर विरोध जताया है। आरोपियों को कडी सजा देने की मांग को लेकर डीएम के माध्यम से सीएम योगी के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सत्यनारायण विश्वकर्माव रामबीर विश्वकर्मा की उसी गांव के दबंग मोहन शुक्ला के परिवारों पीट-पीट कर दी, जिसमें पीडित परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं। दबंग पीडितों की जमीन जबरदस्ती कब्जाना चाहते हैं। कार्यकर्ताओं ने पीडित परिवार को ५०-५० लाख रुपए आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी व घायलों के निशुल्क इलाज की व्यवस्था व आरोपियों को कडी सजा देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष अमरीश कुमार, विजेन्द्र धीमान, अशोक धीमान,ओपी शर्मा आदि मौजूद रहे।